इस कंपनी के शेयर में तीन साल में एक लाख का निवेश बना 26 लाख रुपये  

मुंबई- भारत के आर्किटेक्चरल हार्डवेयर मेकर्स के बीच इस कंपनी का बड़ा नाम है। यह कंपनी आर्किटेक्चरल हार्डवेयर और ग्लास फिटिंग प्रोडक्ट बनाती है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 3 साल में 2600 फीसदी रिटर्न दिया है। गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 305.70 रुपये पर बंद हुआ है। 

पिछले 5 वर्षों में इस शेयर ने 3680 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 साल में इस शेयर ने 2679 फीसदी का रिटर्न दिया है। हार्डविन इंडिया के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 355.15 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का निम्न स्तर 86.71 रुपये है। 

दिसंबर 2022 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने 34.73 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। वहीं, कंपनी का खर्चा 30 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBIT तीसरी तिमाही में 4.73 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी ने कहा कि उसका शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में 3.27 रुपये रहा। कंपनी का ईपीएस तीसरी तिमाही में 2.13 रुपये रहा। जबकि दूसरी तिमाही में यह 3.06 रुपये रहा था। 

हार्डविन इंडिया अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देने के बाद अब स्टॉक स्प्लिट कर रही है। कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 26 अप्रैल, 2023 को होनी है। इसमें कई चीजों पर चर्चा होगी। इनमें कंपनी के शेयरों को स्प्लिट करना भी शामिल है।’ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी में प्रमोटर शेयरहोल्डिंग 43.77 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डिंग 56.23 फीसदी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *