सोना 340 रुपये बढ़कर 61,000 और चांदी पहली बार 77,000 रुपये के पार
मुंबई- सोना और चांदी की कीमतें लगातार तेजी में हैं। बृहस्पतिवार को पहली बार चांदी की कीमत 77,000 के पार हो गई। यह 1,110 रुपये बढ़कर 77,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसी तरह सोना भी 61 हजार के पार हो गया है। यह 340 रुपये की तेजी के साथ 61,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी बाजारों में सोना 2,027 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 25.61 डॉलर प्रति औंस पर थी। इस साल में सोना अब तक 5,790 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 7,701 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुकी है। विश्लेषकों का अनुमान है कि दोनों कीमती धातुओं में इस पूरे साल तेजी बने रहने की उम्मीद है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसा मजबूत होकर 81.84 पर बंद हुआ है। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 81.99 पर खुला था। 81.83 का ऊपरी स्तर और 82.01 का निचला स्तर इसने बनाया। बुधवार को यह 82.11 के स्तर पर बंद हुआ था।
उधर, भारतीय शेयर बाजार में लगातार 9वें कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही। बृहस्पतिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 38.23 अंक बढ़कर 60,431 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.60 अंकों की तेजी के साथ 17,828 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 13 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 17 में बढ़त रही।
बढ़ने वालों में पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर रहे। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टीसीएस और विप्रो जैसे शेयरों में गिरावट रही। 9 दिनों के कारोबार में सेंसेक्स 2,817 अंक या 4.88 फीसदी बढ़ा है।