दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सिर्फ भारत मंदी से अछूता, ब्रिटेन सबसे ऊपर
मुंबई- स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि कारोबार के लिहाज से यह साल नहीं, बल्कि पूरा दशक भारत का है। कामत ने ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा कर कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सिर्फ भारत है, जो मंदी की आशंका से अछूता है। जबकि, ब्रिटेन सहित कई देशों में इस साल मंदी आने की आशंका सबसे ज्यादा है।
इसमें बताया गया है कि ब्रिटेन में इस साल मंदी आने की आशंका 75 फीसदी है। इसी तरह न्यूजीलैंड में 70 फीसदी, अमेरिका में 65 फीसदी, जर्मनी, इटली और कनाडा में 60 फीसदी, फ्रांस में 50, दक्षिण अफ्रीका में 45, ऑस्ट्रेलिया में 40, रूस में 35.5, जापान में 35 दक्षिण कोरिया में 30, मेक्सिको में 27.5, स्पेन में 25, स्विट्जरलैंड में 20, ब्राजील में 15, चीन में 12, सऊदी अरब में पांच, इंडोनेशिया में दो और भारत में मंदी की आशंका 0 फीसदी है। कामत का कहना है कि यह इस बात का संकेत है कि भारत कारोबार और खासतौर पर नए उद्यमियों के लिहाज से विशाल संभावनाएं रखता है।
कामत कहते हैं कि मेरे कई दोस्त जो अमेरिका में फैंसी कॉलेजों से स्नातक किए हैं, वे अब कुछ शुरू करने के लिए भारत वापस जाने की सोच रहे हैं। सभी संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह दशक भारत का है। एक उद्यमी के लिए भारत में बहुत अवसर मौजूद हैं। ग्लोबल आंतरप्रेन्योरशिप मॉनिटर 2021-22 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत आज कारोबार शुरू करने वाली शीर्ष चार अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है।
एक सर्वे में 2,000 से ज्यादा उत्तरदाताओं में से लगभग 83 प्रतिशत ने भारत को स्टार्ट-अप गंतव्य के रूप में चुना है। रिपोर्ट में भारत को विभिन्न पैमाने पर शीर्ष स्टार्ट-अप परिवेश के रूप में स्थान दिया गया है। इसमें आसानी से फंड जुटाने, आसान कर नीतियों और विधायी परिवर्तनों के माध्यम से सरकारी समर्थन आदि शामिल हैं। अमेरिका के 200 से ज्यादा संगठन अपने आधार चीन से भारत ले जाने पर विचार कर रहे हैं।