इस कंपनी में मिलेगा 7200 पर्सेंट का लाभांश, जानिए कौन सी है यह कंपनी
मुंबई- कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। ऐसी ही एक कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के स्टॉक में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। कंपनी ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज निवेशकों को हर शेयर पर 7200 फीसदी का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने हर शेयर की फेस वैल्यू एक रुपये रखी है। इस हिसाब से कंपनी निवेशकों को हर शेयर पर 72 रुपये का डिविडेंड देगी। यह कंपनी की तरफ से साल 2021 के बाद दिया जाने वाला अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है। कंपनी के शेयरों में लॉन्ग टर्म में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है। हालांकि शार्ट टर्म में निवेशकों को ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ है।
कंपनी ने 2 जुलाई 2001 के बाद से अब तक 25 बार डिविडेंड दिया है। इसके पहले साल 2022 के मार्च में कंपनी ने निवेशकों को हर शेयर पर 5650 फीसदी यानी हर शेयर पर करीब 56.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें कि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 80 से ज्यादा देशों में ऑपरेट करती है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 4,255 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयरों में लॉन्ग टर्म में निवेशकों को 7207% का बंपर रिटर्न दिया है। पिछले पांच वर्षों में शेयर ने निवेशकों को 59.89% का रिटर्न दिया है। एक साल में निवेशकों को 27.25% का रिटर्न मिला है। हालांकि अभी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। पिछले एक महीने में शेयर में 37.95 अंकों की गिरावट आई है।