ये है दुनिया का सबसे महंगा रेस्तरां, एक बार में 1.30 लाख है खाने का बिल 

नई दिल्ली: खाने खाने के लिए लोग अक्सर अच्छे रेस्टोरेंट में जाना पसंद करते हैं। आप भी एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट में गए होंगे। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। इन रेस्टोरेंट में खाने के रेट देखकर ही लोगों का पेट भर जाएगा। इन रेस्टोरेंट का खाना काफी महंगा है। इन रेस्टोरेंट्स में एक बार खाने का बिल लाखों रुपये में आता है।  

महंगे होटल के शौकीन लोगों को स्पेन का सब्लीमोशन रेस्टोरेंट ज़रूर याद रखना चाहिए, जिसमें खाने की कीमत लाखों में है। महंगे खाने के लिए मशहूर सब्लीमोशन रेस्टोरेंट स्पेन के इबिसा आइलैंड में बना हुआ है। इसे मिशेलिन ट्रैवेल गाइड ने दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट घोषित किया है। यहां एक बार के खाने का बिल प्रति व्यक्ति करीब 1 लाख 30 हज़ार तक होता है। यहां का खाना महंगा होने के पीछे वजह इस रेस्टोरेंट का खास इंटीरियर है।  

सब्लीमोशन रेस्टोरेंट में वर्चुअल रियलिटी और लाइट एंड साउंड के जरिए कभी भी इंटीरियर को बदला जा सकता है। सब्लीमोशन रेस्टोरेंट में खाना खाने का अनुभव एकदम अलग होता है। यहां इंटीरियर को ग्राहकों के लिए तरह-तरह से डिजाइन किया गया है। ये रेस्टोरेंट एक्वेरियम में बना हुआ है, जिसकी वजह से इसे खास माना जाता है। यहां पर आप कभी रोमन कोलेसियम तो कभी स्पेस में बैठकर खाना खाने जैसा आनंद ले सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *