सूक्ष्म बीमा योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाने की योजना
नई दिल्ली। सूक्ष्म बीमा योजनाओं को तेजी देने के लिए वित्तीय सेवाओं के विभाग (डीएफएस) के सचिव विवेक जोशी ने केंद्रीय मंत्रालय के 10 विभागों के साथ बुधवार को बैठक की। इसमें श्रम एवं रोजगार, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, कृषि एवं किसान वेलफेयर और ग्रामीण विकास विभाग और अन्य शामिल थे।
बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत सूक्ष्म बीमा योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचाने पर चर्चा की गई। इसके लिए एक अप्रैल से 30 जून तक तीन माह का अभियान चलाया जाएगा जिसमें देश के सभी जिले कवर होंगे।
सारे सरकारी बैंकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा और उनके साथ बृहस्पतिवार को बैठक की जाएगी। पीएमजेजेबीवाई के तहत किसी तरह की मौत पर दो लाख और पीएमएसबीवाई के तहत दुर्घटना में मौत पर दो लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाता है।