इस छोटे से शेयर में एक लाख रुपये का निवेश 6 महीने में बन गया 15 लाख
मुंबई- इस छोटे स्टॉक में अभी भी तेजी बनी हुई है। इस शेयर में एक लाख रुपये लगाने वालों को छह महीनों में ही 15 लाख रुपये से ज्यादा का बंपर रिटर्न मिला है। छह महीने पहले यह शेयर करीब 5 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं मौजूदा समय में इसके दाम बढ़कर 39 रुपये तक पहुंच चुके हैं।
निवेशकों को मालामाल करने वाला यह शेयर ग्लोब कमर्शियल्स लिमिटेड का है। कंपनी एग्रीकल्चर कमोडिटीज और ई-कॉमर्स सॉल्यूशंस के बिजनेस में है। कंपनी ने बीते 6 महीने के समय में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर भी दिया है। ग्लोब कमर्शियल्स लिमिटेड के शेयरों में कल भी 4.98% का उछाल आया है। शेयर अपने अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। पिछले छह महीनों में शेयर ने 573.75% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस शेयर में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं।
ग्लोब कमर्शियल्स के शेयर पिछले साल 7 अक्टूबर को बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अगर इस दौरान किसी ने इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे करीब 20 हजार शेयर मिलते। इस साल जनवरी में कंपनी ने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर मिलने के बाद कुछ शेयरों की संख्या बढ़कर 40 हजार हो जाती। आज यानी 12 अप्रैल को कंपनी के शेयर 39 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। ऐसे में देखें तो इस समय में शेयरों को होल्ड करने वालों का फंड आज बढ़कर 15 लाख रुपये हो गया होता।