रेपो रेट की वृद्धि रुकने से कर्ज सस्ते, एचडीएफसी बैंक का लोन 0.85 फीसदी सस्ता
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर की वृद्धि रोकने से अब कर्ज सस्ते होने की उम्मीद है। इस कड़ी में सबसे पहले एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को 0.85 फीसदी घटाकर 7.80 फीसदी कर दिया है। पहले यह 8.65 फीसदी पर था। नई दर 10 अप्रैल से लागू हो गई है।
बैंक ने कहा कि इसके एक दिन की के कर्ज की दर अब 0.85 फीसदी घटकर 7.80 फीसदी पर आ गई है जो पहले 8.65 फीसदी थी। एक महीने के एमसीएलआर में 0.70 फीसदी की कमी आई है जबकि तीन महीने में 0.40 फीसदी और छह महीने के दर पर 0.10 फीसदी की कमी आई है। वे सभी फ्लोटिंग रेट इस समय एमसीएलआर से जुड़े हैं जो अप्रैल, 2016 के बाद मंजूर किए गए हैं।
हालांकि बैंक ने लंबे अवधि वाले कर्ज में बहुत कम कमी की है। इसलिए खुदरा ग्राहकों को इसका कम फायदा होगा। विश्लेषकों का कहना है कि इस समय होम लोन सहित अन्य दरें काफी ऊपर चली गई हैं। ऐसे में आरबीआई के इस कदम से आगे बैंक कर्ज को सस्ते कर सकते हैं।
नोमुरा सहित कई ब्रोकरेज हाउसों ने कहा है कि आरबीआई इस साल के अंत तक दरों में कमी कर सकता है। ऐसे में बैंक अगले छह महीने में दरों को घटाने की शुरुआत तेजी से कर सकते हैं, जबकि साल के अंत में इसमें और कमी आने की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में छोटे बैंकों के साथ बड़े बैंक भी इस प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकते हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।