इस कंपनी के शेयर में आई तेजी, अब भारी बोनस देने की भी है तैयारी
मुंबई- शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। एक कंपनी ने हाल ही में निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके बाद से कंपनी के शेयरों में बंपर तेजी आई है। शेयर में निवेशकों की भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। यह तेजी जेट इंफ्रोवेंचर्स के स्टॉक्स में आई है। कल भी कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए हैं।
जेट इंफ्रोवेंचर्स निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है। जेट इंफ्रोवेंचर्स के शेयरों में पिछले चार दिनों से लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह भी कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए थे। आज भी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन जेट इंफ्रोवेंचर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
कंपनी के शेयर 5 फीसदी उछाल के साथ 34.83 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले पांच दिनों में जेट इंफ्रोवेंचर्स के शेयरों में 21.49 फीसदी का उछाल आ चुका है। पांच दिन पहले कंपनी के शेयर करीब 28 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
जेट इंफ्रोवेंचर्स के शेयरों को खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। जेट इंफ्रोवेंचर्स के शेयर बेचने को निवेशक तैयार नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को देगी। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 21 अप्रैल 2023 की तारीख को रेकॉर्ड डेट घोषित किया है। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रेकॉर्ड बुक में 21 अप्रैल को रहेगा, उसे ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।