इस साल रिटर्न में इक्विटी और डेट से आगे निकला एफडी, जानिए फायदा

मुंबई- पिछले करीब 6-8 माह से बैंकों के एफडी पर मिल रहे ब्याज ने निवेशकों का आकर्षण बढ़ा दिया है। इक्विटी और डेट इसके आगे फीके पड़ रहे हैं।पिछले एक साल में इक्विटी और डेट निवेशकों को फायदा देने के मामले में कमजोर साबित हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां करीब-करीब उसी स्तर पर रहा, वहीं दूसरी ओर डेट ने भी कोई बहुत अच्छा फायदा नहीं दिया।

हालांकि, इसने इक्विटी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में आरबीआई के लगातार रेपो दर बढ़ाने का असर यह हुआ कि रिटर्न देने में इक्विटी और डेट से आगे एफडी निकल गया है। साथ ही हाल में सरकार ने पीएफ और छोटी योजनाओं पर भी ब्याज बढ़ाया है। ऐसे में लंबे समय के और बिना जोखिम वाले निवेशक जो रूढ़िवादी हैं, वो इन पर दांव लगा सकते हैं।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ टेक्निकल विश्लेषक प्रवेश गौर कहते हैं कि बाजार का अब पूरा मूड इस हफ्ते पेश होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के फैसले पर टिका है। हालांकि आरबीआई दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त कर सकता है। जिस तरह की शुक्रवार को बाजार में तेजी देखी गई, उससे अगर आरबीआई दरों को संभाल लेता है तो आगे बाजार तेजी में रह सकता है। वैश्विक बाजार इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

हाल में सरकार ने प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) और छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। पीएफ पर भले ही मामूली बढ़ी हो, लेकिन छोटी योजनाओं पर 0.70 फीसदी की वृद्धि अब उन लोगों के लिए एक मजबूत सहारा बन गई है जो इसमें विश्वास करते हैं।

हालांकि यह फैसला केवल अप्रैल से जून तक के के लिए है क्योंकि हर तिमाही इसकी समीक्षा होती है। पर जिस तरह से आरबीआई ने ब्याज दरों को ऊपर रखा है और सरकारी बॉन्ड्स की दर भी लगातार ऊपर हैं, वैसे में फिलहाल निकट समय में इन योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश कम है। ऐसे में यह लोगों का पसंदीदा निवेश का साधन बना रहेगा। हालांकि, इसकी लंबे समय की लॉक इन अवधि निवेशकों के लिए चिंता पैदा करती हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट पर अभी तक 8-8.50 फीसदी तक ब्याज मिल रहा था, लेकिन पिछले पखवाड़े से कुछ छोटे बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों को 9.5 फीसदी तक ब्याज देने की शुरुआत की है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस इक्विटास और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस जैसे बैंक यह ऑफर दे रहे हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 1001 दिन के एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.5 फीसदी ब्याज देने की घोषणा की है। सूर्योद्य बैंक 999 दिन के जमा पर 8.76 फीसदी ब्याज दे रहा है।

लगातार बढ़ रही फंडों की लागत के कारण सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक इस मामले में पीछे हैं। दरअसल, इन बैंकों ने अपने फंड की लागत को कम करने के लिए एफडी पर दरें बहुत कम बढ़ाए हैं, जबकि कर्ज को लगातार महंगा कर रहे हैं। ऐसे में इन बैंकों की तुलना में जमा को आकर्षित करने के लिए छोटे बैंक तेजी से ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं। छोटे और बड़े बैंकों के जमा पर मिल रहे ब्याज में करीब एक से दो फीसदी का अंतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *