इस छोटे से शेयर में एक लाख का निवेश अब बन गया है 11 लाख रुपये
मुंबई- सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना गिर गया। सोने का भाव 270 रुपये की गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, एमसीएक्स पर सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। सोमवार शाम 5 जून 2023 की डिलीवरी वाला सोना 238 रुपये की बढ़त के साथ 59,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 270 रुपये की गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
सोने से इतर चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। चांदी की कीमत 320 रुपये घटकर 71,780 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वायदा बाजार में भी चांदी गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखी। एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.12 फीसदी गिरकर 72,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर भी सोमवार को सोना-चांदी गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,964 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। जबकि चांदी का भाव भी नुकसान के साथ 23.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
सोने की कीमतों में इस वित्त वर्ष में 15 से 20 फीसदी का रिटर्न देने की क्षमता है। इसकी कीमतें 66,000 रुपये से 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं। केडिया एडवाइजरी के सीएमडी अजय केडिया के अनुसार, चांदी इस वित्त वर्ष में 30 फीसदी तक रिटर्न दे सकती है।