विदेशी मुद्रा भंडार 5.98 अरब डॉलर बढ़कर 578.78 अरब डॉलर
नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 मार्च को समाप्त हफ्ते में 5.98 अरब डॉलर बढ़कर 578.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि इससे पहले के हफ्ते में यह 12.8 अरब डॉलर बढ़कर 572.8 अरब डॉलर पर पहुंचा था। दो हफ्तों में इसमें 18 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़त आई है।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वोच्च स्तर 645 अरब डॉलर पर था। इसके बाद डॉलर की तुलना में रुपये में आ रही लगातार भारी गिरावट को रोकने के लिए आरबीआई ने डॉलर को बेचना शुरू कर दिया था।
विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा संपत्ति 4.38 अरब डॉलर बढ़कर 509.72 अरब डॉलर हो गई है। सोने का भंडार 1.37 अरब डॉलर बढ़कर 45.48 अरब डॉलर और स्पेशल ड्राविंग राइट्स 20.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18 अरब डॉलर के पार हो गया है।