ये बैंक दे रहे हैं फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 पर्सेंट से ज्यादा ब्याज, देखिए सूची
मुंबई- आरबीआई ने पिछले साल मई से रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते होने वाली आरबीआई की एमपीसी की बैठक में एक बार फिर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। रेपो रेट में बढ़ोतरी से बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है।
कई बैंक सीनियर सिटीजंस को एफडी पर आठ फीसदी से अधिक ब्याज दे रहे हैं। लेकिन रेगुलर सिटीजंस के लिए कम ही बैंक इतना इंटरेस्ट दे रहे हैं। यहां हम आपको ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो रेगुलर सिटीजंस को नौ फीसदी तक ब्याज दे रह हैं। इन बैंकों की ब्याज दर एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC) और पीएनबी (PNB) जैसे बड़े बैंकों से कहीं ज्यादा है।
ये बैंक एफडी तोड़ने की सुविधा के साथ रेगुलर सिटीजंस को दो करोड़ रुपये से कम अमाउंट पर आठ से नौ परसेंट ब्याज दे रहे हैं। इनमें यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिन के जमा पर नौ फीसदी ब्याज दे रहा है। 501 दिन और 181-201 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर 8.75 फीसदी है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 700 दिन के जमा पर 8.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। इसी तरह फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 1000 दिन के लिए 8.41 फीसदी रिटर्न दे रहा है। बैंक 36 महीने और एक दिन से 42 महीने की अवधि के लिए 8.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। सूर्योदय स्मॉल बैंक 999 दिन के जमा पर सबसे ज्यादा 8.51 परसेंट ब्याज दे रहा है। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस का सबसे ज्यादा रेट 8.15 फीसदी है 18 महीने से 24 महीने से कम अवधि के लिए है। यह 25 लाख से दो करोड़ रुपये की एफडी पर मिलेगा। एसबीआई रेगुलर नागरिकों को 6.25 फीसदी और एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक सात परसेंट ब्याज दे रहे हैं।