नीता अंबानी ने की रामनवमी पूजा,वीडियो में देखिए किस ड्रेस में हैं  

मुंबई. देश में अपनी तरह का पहला ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ आज 31 मार्च को उद्घाटन के लिए सज-धजकर पूरी तरह तैयार है। भारतीय संस्‍कृति और कला को नए रंग में दर्शाने वाले इस कल्चरल सेंटर के दरवाजे शुक्रवार को दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे। उद्घाटन के मौके पर पूरे 3 दिन का ब्लॉकबस्टर शो होगा। इसमें देश-विदेश के कलाकारों, बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ कई गणमान्य व्‍यक्ति शामिल होंगे। 

उद्घाटन से एक दिन पहले गुरुवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर नीता अंबानी ने कल्चरल सेंटर पहुंचकर विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना भी की. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं, जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत फले-फूले. 

30 मार्च 2023 को हमने ‘NMACC’ के लॉन्च की पूर्व संध्या पर सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेने के लिए राम नवमी पर पूजा करते हुए नीता अंबानी की एक झलक देखी। तस्वीर में नीता हाथ जोड़कर और आंखें बंद कर भगवान से प्रार्थना करती नजर आ रही थीं। मैचिंग दुपट्टे और गोल्डन पैंट के साथ पिंक कलर के कुर्ते में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

उन्होंने अपने लुक को कम से कम एक्सेसरीज के साथ पेयर किया था, जिसमें स्टेटमेंट इयररिंग्स, स्लीक बैंगल्स और एक रिंग शामिल थी। साथ ही हाईलाइट किए हुए गाल, न्यूड लिप्स और खुले बालों ने उनके लुक को पूरा किया था।  

30 मार्च 2023 को इंटरनेट पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा था, जिसमें नीता अंबानी और ईशा अंबानी को ‘NMACC’ के भव्य उद्घाटन के लिए अपना उत्साह दिखाते हुए देखा गया था। वीडियो ईशा और नीता द्वारा सांस्कृतिक केंद्र के भव्य उद्घाटन के लिए उलटी गिनती के साथ शुरू हुआ। क्लिप में हम भव्य केंद्र और उनके आलीशान थिएटर की झलक भी देख सकते हैं। 

कुछ समय पहले ईशा अंबानी ने खुलासा किया था कि मल्टी-आर्ट सेंटर उनकी प्यारी मां नीता अंबानी को समर्पित है, जो कि दुनिया को भारतीय प्रतिभा दिखाने के लिए उनकी मां के दृष्टिकोण पर आधारित है। 

ईशा ने यह भी बताया था कि इसमें ‘द स्टूडियो थिएटर’, ‘द ग्रैंड थिएटर’ और ‘द क्यूब’ सहित सभी प्रकार की आर्ट की परफॉर्मेंस के लिए समर्पित प्लेस होंगे। इसके अलावा, इसमें कई प्रकार के अनुभवों को पूरा करने के लिए दृश्य कला और मॉर्डन तकनीक के परफॉर्मेंस स्टेज हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *