आपके पीएफ पर बढ़ा ब्याज, लेकिन 10 लाख पर साल में केवल 500 रुपये
मुंबई- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने निजी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की भविष्य निधि पर 2022-23 के लिए ब्याज दर की घोषणा कर दी है। इस बार इसे बढ़ाकर 8.15 परसेंट कर दिया गया है। यह पिछली बार की तुलना में 0.05 परसेंट अधिक है। पिछली बार 8.1 परसेंट ब्याज मिला था जो चार दशक में सबसे कम था।
इस आधार पर अगर आपके 10 लाख रुपये पीएफ में हैं तो साल में केवल 500 रुपये आपको फायदा होगा। इस पर कुल 80,500 रुपये साल भर में मिलेंगे जो पहले 80,500 रुपये था। ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स फंड को कई जगहों पर निवेश करता है। वहां से होने वाली कमाई से ही ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स को ब्याज देता है। ईपीएफ पर सबसे ज्यादा ब्याज 1989-90 से लेकर 1999-2000 तक मिला था। इस दौरान लगातार 12 फीसदी ब्याज मिला। लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू हुआ। यह घटते-घटते हुए 2021-22 में 8.1 फीसदी पर आ गया था।
साल 1977-78 में ईपीएफओ ने आठ फीसदी का ब्याज दिया था। इसके बाद से ब्याज दर 8.25 फीसदी या इससे ज्यादा रही है। पीएफ स्कीम प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए होती है। जिस कंपनी में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, उस पर यह नियम लागू होता है। इसके तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ फंड में जमा किया जाता है और इतना ही हिस्सा एम्प्लॉयर की ओर से भी जमा किया जाता है। एम्प्लॉयर के हिस्से में से 8.33 फीसदी राशि कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जमा की जाती है। बाकी 3.67 फीसदी राशि EPF में जाती है। रिटायरमेंट के बाद पीएफ का पैसा कर्मचारियों को एकमुश्त और ईपीएस का पैसा पेंशन के तौर पर मिलता है।
अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। इस साइट पर जाने के बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। ऐसा करने पर आपको पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां दिखने लगेंगी।
आपके पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है, उस नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी होगी। मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी। आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें।