विदेशी यात्रा का है प्लान तो देखिए सबसे सस्ता टिकट, जानिए कहां मिलेगा 

मुंबई- वियतनाम की सस्ते किराए वाली एयरलाइन वियतजेट ने भारतीयों के लिए अपने अब तक के सबसे बड़े प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है। वियतजेट ने भारतीय ग्राहकों को लगभग शून्य डॉलर में 20 लाख टिकट देने की योजना शुरू की है। हां, इस पर टैक्स और एयरपोर्ट फी अलग से देय होंगे। इस योजना के तहत टिकटों की बिक्री कल से शुरू हो गई है।  

आगामी 4 अप्रैल, 2023 तक इस दाम पर टिकट खरीदे जा सकते हैं। यह ऑफर वियतनाम के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, हांगकांग (चीन) और पूरे एशिया प्रशांत में उड़ान भरने वाले सभी मार्गों के लिए मान्य है। इसके तहत यात्री www.vietjetair.com और VietJet Air मोबाइल ऐप बुकिंग कर सकते हैं। 

वियतजेट का कहना है कि इस ऑफर के अतिरिक्त एयरलाइन के बिजनस क्लास स्काईबॉस बिजनस और स्काईबॉस में भी यात्रियों को 50% छूट पर टिकट दिए जाएंगे। इसमें टैक्स और एयरपोर्ट फी शामिल नहीं है। मतलब कि उसके लिए अलग से पे करना होगा। भारत और वियतनाम के साथ-साथ कनेक्टिंग सेवाओं को जोड़ने वाले किसी भी मार्ग पर स्काईबॉस बिजनेस टिकट की कीमत केवल 200 अमेरिकी डॉलर से शुरू होती है।  

यह ऑफर 5 मई, 2023 तक वैध है। इसका लाभ 12 दिसंबर, 2023 तक की उड़ानों के लिए लिया जा सकता है। बिजनस क्लास का टिकट खरीदने पर आपको अतिरिक्त प्राथमिकताओं का भी आनंद मिल सकता है। इनमें लक्ज़री लाउंज की सुविधा, प्राइवेट केबिन, एक कॉकटेल बार, फ्लैट बेड सीट, 20 किलो तक मुफ्त कैरी ऑन बैगेज और 60 किलो का चेक इन बैगेज शामिल है। 

इस प्रोमोशनल टिकट्स को बुक कराने के लिए यात्रियों को कुछ कोड्स का उपयोग करना होगा। आप जह www.vietjetair.com या VietJet Air के मोबाइल ऐप पर बुकिंग कराते हैं तो आपको “ALL50SBB” और “ALL50SB” का उपयोग करना होगा। उसके बाद आपको स्काईबॉस बिजनस और स्काईबॉस क्लास में डिस्काउंट मिल जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *