गैलेक्सी एम13 मोबाइल फोन पर भारी डिस्काउंट,जानिए कहां मिल रही है छूट 

मुंबई- गैलेक्सी एम 13 को आप अमेजन से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन पर सेल की शुरुआत हो चुकी है। कम कीमत में बेहतर फीचर्स वाला स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो इसको आप अमेजन से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर अभी सबसे तगड़ी छूट भी मिल रही है।  

सेमसंग गैलेक्सी एम13 (4GB+64GB) की MRP 14,999 रुपए है और आप इसे 35% डिस्काउंट के बाद 9,699 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही अभी इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं, इसके तहत आपको अलग से डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन पर आपको इजी ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत आपके अलग से डिस्काउंट मिल सकता है। 

अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक है तो आप इसे अमेजन को ही वापस भी कर सकते हैं। इसके बदले आपको 9,200 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। लेकिन इतना डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए, साथ ही ये पुराने स्मार्टफोन के मॉडल पर भी डिपेंड करता है। स्पेसिफिकेशन को लेकर भी आपको फोन से कोई शिकायत नहीं होने वाली है। 

आपको बैटरी बैकअप को लेकर तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का मिलता है। 8MP सामने के कैमरे की वजह से आपको फ्रंट कैमरे से भी कोई शिकायत नहीं होने वाली है। यानी कुल मिलाकर ये फोन कम बजट में आपके लिए बेस्ट साबित होने वाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *