मकानों की कीमतों में जारी रहेगी तेजी, अगले साल पांच फीसदी वृद्धि होगी
मुंबई- मकानों की कीमतें चालू वित्त वर्ष में 8-10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। जबकि अगले वित्त वर्ष में इसमें पांच फीसदी की तेजी आ सकती है। इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च ने कहा कि आवासीय रियल इस्टेट में लगातार मांग बनी हुई है और इससे इसके भाव में कमी की उम्मीद नहीं है।
इंडिया रेटिंग ने मंगलवार को रिपोर्ट में कहा कि ज्यादा लागत, ब्याज दरों के बढ़ने और वैश्विक मंदी के बावजूद वित्त वर्ष 2023 में शीर्ष आठ शहरों में मकानों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी है। हालांकि, मंदी और महंगाई निकट समय में मांग को प्रभावित कर सकती है, पर बाजार इसे सहने के लिए तैयार है। हालांकि, छोटे शहरों के बिल्डरों को जरूर कम बिक्री और तरलता का सामना करना पड़ सकता है।