एअर इंडिया एक्सप्रेस-एयर एशिया की टिकट बुकिंग अब एक ही वेबसाइट से
नई दिल्ली। टाटा समहू की एअर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया के टिकट की बुकिंग अब एक ही वेबसाइट से की जा सकेगी। इन दोनों के बुकिंग सिस्टम को एक ही जगह कर दिया गया है। यह कदम दोनों को एक साथ विलय करने की चल रही प्रक्रिया का हिस्सा है।
एअर इंडिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा, दोनों एयरलाइंस एक आरक्षण प्रणाली और वेबसाइट पर चली गईं हैं। यह माइग्रेशन एयरलाइन और यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण क्षमता और दक्षता लाभ प्रदान करता है। पांच माह पहले एयरएशिया इंडिया को एयर इंडिया ने पूरी तरह से खरीद लिया था। एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ भी एक ही हैं। यात्री अब सभी टिकट नई वेबसाइट airindiaexpress.com पर बुक कर सकते हैं।
एअर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के कोर रिजर्वेशन और पैसेंजर-फेसिंग सिस्टम का एकीकरण एअर इंडिया समूह की परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। एयरएशिया इंडिया 19 घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस 19 भारतीय शहरों से 14 विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है। टाटा समूह की चार एयरलाइंस हैं जिसमें एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा हैं।