रिलायंस, टाटा सहित 11 कंपनियों को सौर पीवी मॉड्यूल पीएलआई में 14,007 करोड़ मिलेंगे 

मुंबई- केंद्र सरकार ने उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत रिलायंस और टाटा सहित 11 कंपनियों को घरेलू सौर पीवी मॉड्यूल निर्माण क्षमता का 39,600 मेगावाट आवंटित किया है। इस पर 14,007 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कुल 7,400 मेगावाट की विनिर्माण क्षमता अक्तूबर, 2024 तक, 16,800 मेगावाट क्षमता अप्रैल, 2025 तक और शेष 15,400 मेगावाट क्षमता अप्रैल, 2026 तक चालू होने की उम्मीद है। 

इस योजना में रिलायंस और वारी को 6,000-6,000 मेगावाट, रिन्यू को 4,800 मेगावाट, जेएसडब्ल्यू को 1,000 मेगावाट जबकि टाटा पावर सोलर को 4,000 मेगावाट की क्षमता प्रदान की गई है। इस योजना के भाग-2 के तहत कुल 93,041 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। सरकार ने कहा कि यह 35,010 प्रत्यक्ष रोजगार और 66,477 अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के साथ कुल 1,01,487 नौकरियां पैदा करेगा। 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि भारत उच्च तकनीक वाले सौर पीवी मॉड्यूल के उत्पादन में आगे बढ़ रहा है। बीते साल, सितंबर में हुई कैबिनेट बैठक में सोलर पीवी मॉड्यूल के लिए दूसरी पीएलआई योजना के तहत 19,500 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। इससे सोलर पैनल को देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। इससे भारत से नियार्त करने की स्थिति बनेगी। 

नवंबर-दिसंबर, 2022 में योजना के भाग-1 के तहत 8,737 मेगावाट की कुल एकीकृत क्षमता आवंटित की गई थी। दो चरणों को मिलाकर, पीएलआई योजना के तहत आवंटित कुल घरेलू सौर पीवी मॉड्यूल निर्माण क्षमता 48,337 मेगावाट है। इसमें सरकार से 18,500 करोड़ रुपये से अधिक का समर्थन मिला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *