आरबीआई का यूपी, दिल्ली सहित छह सहकारी बैंकों पर 12.10 लाख जुर्माना
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने छह सहकारी बैंकों पर 12.30 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। इसमें से एक बैंक उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिला सहकारी बैंक है जिस पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ने एग्रीमेंट की वैधता का पालन नहीं किया, जिसके आरोप में उसे दंड लगा है। इसी तरह से दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक पर भी निर्देशों का पालन नहीं करने पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
आरबीआई ने सोमवार को बताया कि कोलकाता पुलिस सहकारी बैंक पर 1.10 लाख रुपये, मेहसाणा केंद्रीय सहकारी बैंक पर 2.10 लाख, सोलापुर के व्यापारी सहकारी बैंक पर दो लाख और गणेश सहकारी बैंक पर भी दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन सभी ने केवाईसी नियमों का पालन नहीं किया था।