सोने और चांदी की कीमतों में फिर भारी गिरावट, सोना 680 रुपये सस्ता हुआ

मुंबई- सोने-चांदी की कीमतों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक स्तर के साथ ही घरेलू वायदा बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार शाम 5 अप्रैल 2023 की डिलीवरी वाला सोना 1.01 फीसदी या 599 रुपये की गिरावट के साथ 58,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।  

इस समय 5 जून 2023 की डिलीवरी वाला सोना 1.13 फीसदी या 680 रुपये गिरकर 59,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। सोने का यह घरेलू वायदा भाव बीते हफ्ते 59,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखी गई है। 

सोने के साथ ही सोमवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी सोमवार शाम 0.33 फीसदी या 231 रुपये टूटकर 70,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। यह कीमत बीते हफ्ते 70,411 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोमवार शाम सोने का वायदा और हाजिर भाव भारी गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार शाम 1.45 फीसद या 29.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1972.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.22 फीसद या 24.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1954.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *