दाम बढ़ने के बावजूद मार्च तिमाही में मकानों की बिक्री एक दशक के शीर्ष पर
मुंबई- दाम बढ़ने के बावजूद देश के शीर्ष-7 शहरों में मकानों की बिक्री 2023 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1,13,780 इकाई पहुंच सकती है। यह पिछले एक दशक में जनवरी-मार्च में सर्वाधिक तिमाही बिक्री है।
जनवरी-मार्च, 2022 में 99,550 मकान बिके थे।
संपत्ति सलाहकार एनारॉक के मुताबिक, मार्च तिमाही में मकानों की कीमतें 6-9 फीसदी बढ़ी हैं। होम लोन पर ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद रिहायशी मकानों (1.5 करोड़ से ज्यादा) की बिक्री में उल्लेखनीय उछाल देखने को मिली है। एनारॉक चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, आरबीआई निकट भविष्य में नीतिगत दर में एक और संभावित वृद्धि के साथ लगातार महंगाई की चिंता आगामी दो तिमाहियों में आवास बाजार की वृद्धि की रफ्तार को प्रभावित कर सकती हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, कुल बिक्री में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे की हिस्सेदारी 48 फीसदी है। सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 9 फीसदी घटकर 17,160 इकाई रह सकती है। एमएमआर में बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 34,690 इकाई पहुंच सकती है। पुणे में बिक्री 42 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।