बेमौसम बारिश से एसी की बिक्री टली, अप्रैल से फिर पकड़ सकती है रफ्तार
नई दिल्ली। बेमौसम बारिश ने एयर कंडीशनरों (एसी) की बिक्री पर ब्रेक लगा दी है। फरवरी के मध्य से तापमान में तेजी आनी शुरू हुई थी, लेकिन मार्च के दूसरे पखवाड़े से बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में एसी की बिक्री प्रभावित हुई है। हालांकि, कंपनियां इसे अस्थायी मान रही हैं और उनको उम्मीद है कि अगले महीने से एसी की बिक्री रफ्तार पकड़ सकती है।
एसी उद्योग ने 2022 में लगभग 82 लाख यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री की थी। इस मौसम में भी दो अंकों में वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि अगले महीने से भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस के बिजनेस प्रमुख गौरव साह ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण उसकी बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई है। हालांकि, गर्मियां लंबे समय तक पड़ेंगी, ऐसे में हमारे लक्ष्य पूरे हो सकते हैं।
डाइकिन इंडिया के चेयरमैन के जे जावा ने कहा, 5-6 दिनों के लिए इसमें गिरावट आ सकती है। इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। बाजार में काफी मांग के साथ तेजी है। इस साल बाजार में 20 फीसदी से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है।