नायका के पांच अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, कंपनी में निकलने की शुरुआत
नई दिल्ली। ब्यूटी कंपनी नायका के पांच शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। इसमें सुपर स्टोर के सीईओ विकास गुप्ता, मुख्य बिजनेस अधिकारी गोपाल अस्थाना, मुख्य व्यावसायिक अधिकारी मनोज गांधी, बिजनेस प्रमुख शुचि पांड्या और वित्त विभाग के प्रमुख ललित भी शामिल हैं।
इन अधिकारियों के इस्तीफे के कारण का पता नहीं चल पाया है। नायका ने कहा कि 3,000 से अधिक ऑन-रोल कर्मचारियों के साथ एक तेज-तर्रार, विकास-केंद्रित, उपभोक्ता तकनीकी संगठन में स्वैच्छिक और अनैच्छिक निकास की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा, हम इनमें से कुछ मध्य-स्तर के कर्मचारियों को निकलते हुए देख सकते हैं। जो लोग कंपनी छोड़कर गए हैं वे प्रदर्शन या किसी और अवसर के लिए गए हैं। जिन लोगों ने कंपनी छोड़ी है वे एक से 3.5 साल तक कंपनी में रहे हैं।