सिद्धार्थ मोहंती होंगे एलआईसी चेयरमैन, एफएसआईबी ने की सिफारिश 

मुंबई- सिद्धार्थ मोहंती को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया चेयरमैन बनाया जाएगा। हाल में हुए इंटरव्यू में फाइनेंशियल सर्विसेस इंस्टीट्यूशन ब्यूरो ने उनके नाम की सिफारिश की है। इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट की नियुक्ति समिति करेगी, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं।  

एलआईसी के चार प्रबंध निदेशकों में से मोहंती सबसे वरिष्ठ हैं। 13 मार्च को एमआर कुमार के रिटायर होने के बाद मोहंती को 3 महीने के लिए अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उनके चेयरमैन बनने के बाद एक और एमडी की नियुक्ति की जाएगी। 

बता दें कि हाल में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से एलआईसी के शेयरों की जमकर पिटाई हुई थी। इससे सरकार की भी जमकर किरकिरी हुई थी। कहा जा रहा है कि इस कारण एमआर कुमार को सेवा विस्तार देने से मना कर दिया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *