मुकेश अंबानी अब उतरेंगे बीमा क्षेत्र में, एलआईसी को मिलेगी जमकर चुनौती 

मुंबई- रिलायंस समूह तेज रफ्तार से अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है। अब रियालंस इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ी धमाका करने जा रहा है। जियो फाइनेंशियल सर्विस बीमा क्षेत्र में पैठ जमाने की तैयारी कर रही है। लाइफ और नॉन लाइफ इंश्योरेंस बिजनस में जियो (Jio) एंट्री करने जा रही है। लाइसेंस के लिए जियो ने IRDAI से संपर्क किया है। रिलायंस के इस कदम से बीमा सेक्टर की कंपनियों में खलबली मचेगी। 

मुकेश अंबानी इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में जियो की एंट्री होने वाली है। मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल सर्विस की मदद से हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसके लिए रिक्रूटमेंट भी शुरू कर दिया है। लाइसेंस के लिए आईआरडीएआई से संपर्क किया गया है। 

कंपनी ने जियो फाइनेंशियल सर्विस के जरिए लाइफ और नॉन लाइफ इंश्योरेंस बिजनस में एंट्री की पूरी प्लानिंग बना ली है। माना जा रहा है कि रिलायंस के एजीएम में इससे पर्दा हटाया जाएगा। जियो का फोकस टीयर II और टीयर III शहरों पर होगा। माना जा रहा है कि जियो इस सेक्टर में केंद्र सरकार की बीमा संशोधन अधिनियम के साथ उतर सकती है। रिलायंस के इस कदम से जीवन बीमा निगम (LIC) को कड़ी चुनौती मिलेगी।  

जियो किसी भी सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए लुभावने ऑफर पेश करती है। जियो ने जब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की, तब हम सबने देखा था कि कैसे उसने फ्री डेटा और कॉलिंग ऑफर से इस क्षेत्र पर अपना दबदबा बनाया । इंश्योरेंस सेक्टर में रिलायंस की एंट्री से एलआईसी जैसी बड़ी बीमा कंपनियां को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ सकता है। जियो की इस तैयारी से एलआईसी समेत तमाम बीमा कंपनियों की टेंशन बढ़ना तय माना जा रहा है। 

रिलायंस बड़ी कंपनी है। उसके पास यूजर्स डेटा बेस का बड़ा नेटवर्क है। इंश्योरेंस सेक्टर में दबदबा बढ़ाने में ये डेटा बेस उसकी बड़ी ताकत बन सकते हैं। जियो को अपनी बीमा पॉलिसी बेचने में ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जियो फाइनेंशियस सर्विस को इन यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने में आसानी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *