अमेरिकी बैंकों के डूबने के बाद वित्त मंत्री भारतीय बैंकों की करेंगी समीक्षा
मुंबई- अमेरिका में बैंकों के डूबने की घटनाओं के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय बैंकों की समीक्षा करेंगी। इसके लिए उन्होंने 25 मार्च को बैंक प्रमुखों की एक बैठक बुलाई है।
इस बैठक में वित्त मंत्री सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना और इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) शामिल हैं। इसके साथ ही बुरे फंसे कर्ज, कर्ज में वृृद्धि की भी समीक्षा की जाएगी। 2023-24 का बजट पेश करने के बाद यह पहली समीक्षा बैठक है। इस समय सारे सरकारी बैंक फायदे में हैं। मार्च, 2018 में इन बैंकों का बाजार पूंजीकरण 4.52 लाख करोड़ रुपये था जो दिसंबर, 2022 में 10.63 लाख करोड़ रुपये हो गया था।