अभी खत्म नहीं हुई उथल-पुथल, दो साल में कई और बैंकों के डूबने का खतरा
नई दिल्ली। सिलिकॉन वैली बैंक के पतन से बैंकिंग उथल-पुथल अभी खत्म नहीं हुई है। अगले दो वर्षों में और ज्यादा बैंकों के डूबने की घटनाएं सामने आएंगी। हेज फंड मैन ग्रुप के सीईओ ल्यूक एलिस ने इस क्षेत्र में संकट खत्म नहीं हुआ है। इन घटनाओं का असर केवल बैंकिंग तक ही नहीं, बल्कि शेयर बाजारों में भी दिख रहा है।
लंदन में बुधवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ऐसे बहुत सारे बैंक होंगे जो अगले 12-24 महीनों में नहीं रहेंगे। अमेरिका में छोटे और क्षेत्रीय बैंक और ब्रिटेन में कुछ ऐसे बैंक हैं जो आगे चुनौतियों के साथ एक जोखिम पैदा कर सकते हैं। सोशल मीडिया जैसी तकनीक से बैंकों के बारे में चिंता फैल सकती है क्योंकि ऐसी चीजें बहुत तेज गति से फैलती हैं, चाहे वह संकट हो या यह अच्छी खबर हो। उन्होंने कहा, कई हेज फंडों ने बैंकों के खिलाफ दांव लगाकर हाल के दिनों में बैंकिंग क्षेत्र में अस्थिरता से पैसा कमाया है।