बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओँ का गहना चोरी
मुंबई- विवादास्पद तांत्रिक धीरेंद्र शास्त्री के आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम ने दर्जनों महिलाओं का गहना चोरी हो गया। पिछले दिनों मुंबई के पास मीरा रोड में शास्त्री का कार्यक्रम था। इस दौरान जेबकतरों ने भी मौका पाकर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, शास्त्री के कार्यक्रम में हजारों लोग जुटे थे। इसका आयोजन विधायक गीता जैन ने कराया था और इस वजह से लोग भारी संख्या में आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शनिवार रात करीब 9 बजे 36 श्रद्धालु, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं, थाने में चेन स्नेचिंग की शिकायत दर्ज कराने के लिए कतार में खड़े थे।
धार्मिक आयोजन के दौरान 36 लोगों की सोने की चेन और मंगलसूत्र, कुल मिलाकर लगभग 448 ग्राम और सामूहिक रूप से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के थे, चोरी हो गए। कथित तौर पर अलवर, राजस्थान के एक गिरोह के सदस्य छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे सभाओं, मेलों और धार्मिक आयोजनों में लोगों को निशाना बनाने के लिए कुख्यात है।
संदिग्धों की पहचान गीता सरदार, 45, हेमा सूरज, 30, सेतु करमबीर, 20, पिंकी राहुल, 25, रेशमा बावरिया, 55, और सोनिया अनिल, 22 के रूप में हुई है। अब तक केवल एक चोरी की चेन बरामद की गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के तहत डकैती और सामान्य इरादे से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शास्त्री मध्य प्रदेश में खजुराहो के पास बागेश्वर धाम के प्रमुख हैं।
छह संदिग्धों को चेन स्नेचिंग के मामलों में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के अलावा भीड़ पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। मीरा रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयसिंह बागल ने कहा, आयोजकों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि उचित व्यवस्था हो।
शास्त्री रविवार तक मीरा रोड के दो दिवसीय दौरे पर थे। पुलिस कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। विधायक गीता जैन के नेतृत्व में भायंदर स्थित श्रीमती शांताबेन मीठालाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।