अदाणी समूह देश और विदेश में हवाईअड्डों पर लगाएगा बोली
नई दिल्ली। अदाणी समूह की अदाणी एयरपोर्ट्स आने वाले दिनों में और अधिक हवाईअड्डों के लिए बोली लगाएगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुण बंसल ने बताया कि कंपनी हवाईड्डों की संख्या को बढ़ाना चाहती है। अगले कुछ सालों में एक दर्जन से अधिक एयरपोर्ट्स के निजीकरण की उम्मीद है, और हम इनकी बोली में भाग लेंगे।
सेंटर फॉर एविएशन समिट में उन्होंने कहा, अदाणी एयरपोर्ट्स एक विमानन संस्थान स्थापित करने पर काम कर रहा है। पहले चरण के तहत, नवी मुंबई हवाई अड्डा दिसंबर 2024 तक ऑपरेशन (परिचालन) शुरू कर देगा। नवी मुंबई हवाई अड्डे के पहले चरण में यात्रियों को संभालने की क्षमता 2 करोड़ होगी।
उन्होंने कहा, आने वाले वर्षों में हवाईअड्डों के संचालन की लागत में 30-50 प्रतिशत की कमी आनी चाहिए। हम इस पर काम कर रहे हैं। कंपनी के पास देश के 7 एयरपोर्ट हैं। इसमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मंगलुरू, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट हैं।