देश के हाउसिंग सेक्टर में 15 वर्षों की दिखी सबसे बड़ी तेजी
नई दिल्ली। हाउसिंग सेक्टर में पिछले 15 सालों में सबसे बड़ी तेजी दिखी है। एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स के एमडी विपुल रूंगटा ने कहा, विभिन्न कारकों जैसे कि क्षमता और ग्राहकों की अपने घरों की चाहत से लगातार खरीदी की रफ्तार बनी हुई है।
नए रियल्टी कानून रेरा और नोटबंदी के कारण संकट से गुजरने के बाद आवासीय रियल एस्टेट में अब तेज मजबूती देखी जा रही है। इसमें चाहे वह सस्ती संपत्तियां हों या फिर मध्य-आय या प्रीमियम संपत्तियां हों, सभी में मांग बनी हुई है। उन्होंने कहा, किफायती और मध्यम आय वर्ग में आवास परियोजनाओं को विकसित करने का यह सही समय है।