केंद्रीय मंत्री ने कहा, स्मार्ट प्रीपेड मीटर से 2.5 फीसदी कम होगा बिजली बिल 

नई दिल्ली। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने बिजली ग्राहकों से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग करने की अपील की। इससे बिजली बिलों में 2.5 फीसदी तक की कमी आएगी, क्योंकि ग्राहकों के खातों में पहले से ही रकम पड़ी रहती है। 

आरके सिंह ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, स्मार्ट मीटर के उपयोग से सिस्टम का डिजिटलीकरण, स्वचालन और दक्षता बढ़ेगी। यह उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करता है जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बिलिंग के पारंपरिक पोस्ट-पेड मीटरिंग सिस्टम की तुलना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव हो रहा है। 

एक सर्वेक्षण में शामिल 92 फीसदी ग्राहकों ने कहा कि मीटर का इंस्टॉलेशन काफी आसान है जबकि 50 फीसदी ने कहा कि उनके बिलों में इससे सुधार हुआ है। 63 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अन्य ग्राहकों से भी प्रीपेड मीटर लगाने की सिफारिश करेंगे। यह सर्वे छह राज्यों के 18 जिलों के 4,500 लोगों के बीच किया गया था। जिन राज्यों में यह सर्वे किया गया उनमें असम, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *