सोना 1,400 रुपये महंगा होकर 60,000 रुपये के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर  

मुंबई- अमेरिका एवं यूरोप में बैंकिंग संकट की वजह से वैश्विक शेयर बाजारों में जारी गिरावट से सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 1,400 रुपये महंगा होकर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। चांदी की कीमतों में भी 1,860 रुपये की बड़ी उछाल दर्ज की गई और यह 69,340 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने बताया कि मौजूदा बैंकिंग संकट एवं शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने और चांदी में खरीदारी बढ़ा रहे हैं। इससे विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखी गई। एशियाई कारोबारी घंटों में सोना कॉमेक्स पर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2,005 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 22.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने बताया कि घरेलू बाजार में सोने में तेजी जारी है। अब यह 60,000 रुपये से अधिक के सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। उन्होंने बताया, अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट ने दुनियाभर के शेयर बाजारों को हिलाकर रख दिया है। इसके अलावा, महंगाई से लड़ने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में वृद्धि को लेकर कम आक्रामक रुख अपनाया है। इससे सोने में तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि देखने को मिली है। 

सोना 17 सालों में 50 हजार रुपये बढ़ गया है। 2006 में इसकी कीमत 10 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थी जो 2010 में 20 हजार और 2012 में 30 हजार रुपये हो गई। 2020 में यह 40 हजार रुपये तो 2022 में 50 हजार और अब 60 हजार रुपये के पार चला गया है।  

जब भी बैंकिंग संकट उत्पन्न हुआ है, सुरक्षित निवेश के लिहाज से सोने और चांदी को समर्थन मिला है। अब भी हालात ऐसे ही हैं। इसके अलावा, दुनियाभर में मंदी का खतरा अब भी बना हुआ है। दुनिया के कई हिस्सों में भू-राजनीतिक तनाव देखने को मिल रहा है। वैश्विक शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी है। मुद्राओं में कमजोरी से केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरादारी बढ़ा दी है। आरबीआई भी ऐसा कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *