दुनिया की शीर्ष दस अर्थव्यवस्थाओं में भारत और जापान में तेज वृद्धि
मुंबई- दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत और जापान तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दोनों की जीडीपी कोरोना पूर्व स्तर से ज्यादा तेज से बढ़ी हैं। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के मुताबिक, 94 देशों की अर्थव्यवस्था कोरोना पूर्व स्तर से भी नीचे जा चुकी हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में शीर्ष 10 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से अमेरिका, चीन, जर्मनी, यूके, फ्रांस, कनाडा, इटली और ब्राजील जैसे आठ देश महामारी के पूर्व स्तर से भी कम प्रदर्शन कर सकते हैं। चैंबर ने 2019, 2020, 2021 और 2022 के विकास दर और 2023 के अनुमानों के आधार पर अध्ययन किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के बाद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से भू-राजनीतिक संकट पैदा हो गया। साथ ही इस दौरान उच्च महंगाई और केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों को बढ़ाने के फैसले से देशों की सुधर रही स्थिति पर और बुरा असर पड़ा। हालांकि, भारत 2023-24 में 6 से 6.8 फीसदी की दर से विकास करेगा, जो वैश्विक स्तर पर सबसे तेज होगी।
पीएचडीसीसीआई ने कहा, कई झटकों के बावजूद, भारत, जापान, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, मैक्सिको, अर्जेंटीना, ग्रीस, कुवैत, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब जैसी 68 अर्थव्यवस्थाएं लगातार ऊपर बढ़ रही हैं। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और अस्थिर मुद्रास्फीति के कारण इस तरह के कठिन माहौल में उद्योग को मदद की जरूरत है।