शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 361 अंक टूटा, विदेशी निवेशकों की बिकवाली 

मुंबई- बैंकिंग संकट के कारण वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भी नुकसान में बंद हुए। वित्तीय, सूचना प्रौद्योगिकी और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 360.95 अंक टूटकर 57,628.95 पर बंद हुआ।  

कारोबार के दौरान एक समय यह 900 अंक से अधिक टूटकर 57,084.91 के निचले स्तर पर आ गया था। लेकिन, कारोबार के आखिरी घंटे की लिवाली से नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हुई। निफ्टी भी 111.65 अंक लुढ़ककर 17,000 के स्तर से नीचे 16,988.40 पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की संयुक्त पूंजी 2.09 लाख करोड़ घटकर 255.43 लाख करोड़ रुपये रह गई। 

सेंसेक्स की 30 में 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। बजाज फिनसर्व सर्वाधिक 4.25 फीसदी नुकसान में रहा। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 नुकसान में, जबकि 10 लाभ में रहे। 

पिछले 6 महीने में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 25 बड़ी ब्लॉक डील के जरिये 35,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। बैंकर्स का कहना है कि आकर्षक बाजार से अब विदेशी निवेशक मुनाफावसूली कर निकल रहे है। इससे शेयरों की कीमतें जमकर टूट रही हैं। इन निवेशकों ने जिन कंपनियों में ज्यादा हिस्सा बेचा है, उसमें प्रमुख रूप से संवर्धना मदरसन सूमी, सोना बीएलडब्ल्यू, कोफोर्ज, वन97 कम्युनिकेशन, पॉलिसी बाजार, जोमैटो, नायका, एक्सिस बैंक और जी इंटरटेनमेंट हैं। 

जिन निवेशकों ने हिस्सेदारी बेची है, उनमें अपॉक्स पार्टनर्स, सॉफ्ट बैंक, ब्लैक स्टोन, अलीबाबा समूह, टाइगर ग्लोबल, बेन कैपिटल, जनरल अटलांटिक और अन्य। एक अक्तूबर, 2022 से अब तक निफ्टी इंडेक्स 6 फीसदी टूटा है। 

उधर, बैंकिंग संकट की वजह से मंदी को लेकर चिंता बढ़ने से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटकर 15 महीने के निचले स्तर पर आ गईं। मांग में गिरावट और अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका से भी क्रूड के दाम घटे हैं। 

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड सोमवार को 2.32 डॉलर (3.2 फीसदी) टूटकर 71 डॉलर से नीचे 70.65 डॉलर प्रति बैरल रह गया। यह इसका दिसंबर, 2021 के बाद का निचला स्तर है। उस समय ब्रेंट क्रूड 70.56 डॉलर प्रति बैरल रहा था। पिछले सप्ताह ब्रेंट क्रूड में 12 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी, जो दिसंबर के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। वहीं, अमेरिकी तेल मानक डब्ल्यूटीआई 2.15 डॉलर (3.2 फीसदी) की गिरावट के साथ 64.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *