एलआईसी चेयरमैन की नियुक्ति के लिए सरकार जल्द शुरू करेगी प्रक्रिया
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) चेयरमैन की नियुक्ति के लिए फाइनेंशियल सर्विसेस इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (एफएसआईबी) जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेगा। निगम के कुल चार प्रबंध निदेशक हैं और इन्हीं में से एक को चेयरमैन चुना जाएगा। फिलहाल तीन महीने के लिए सिद्धार्थ मोहंती के पास चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार है।
सूत्रों के मुताबिक, अगर कमिटी के सारे सदस्य मौजूद रहे तो अगले हफ्ते इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एफएसआईबी इंटरव्यू करने के बाद अंतिम नाम की सिफारिश कैबिनेट की नियुक्ति कमिटी के पास भेज देगा, जिसके प्रमुख प्रधानमंत्री हैं। उसके बाद उस नाम पर फैसला होगा।
इसी महीने एमआर कुमार के चेयरमैन पद से रिटायर होने के बाद मोहंती को अस्थाई जिम्मेदारी दी गई थी। वर्तमान में चार एमडी में वे सबसे वरिष्ठ हैं। दो एमडी की नियुक्ति भी इसी महीने हुई है। मोहंती का रिटायरमेंट जून में है। लेकिन वे चेयरमैन बन जाते हैं तो उनको दो साल और मिलेगा क्योंकि, चेयरमैन की रिटायरमेंट उम्र 62 साल है और एमडी की 60 साल है।
वर्तमान एमडी मिनी आईपे अगस्त में और बीसी पटनायक इसी महीने रिटायर होंगे। तबलेश पांडे और एम जगन्नाथ दो नए एमडी बनाए गए हैं। नए चेयरमैन के बाद एक और एमडी को नियुक्त किया जाएगा।