अमेरिका में बैंकिंग संकट के बीच सोने में जबरदस्त तेजी, 60 हजार के करीब
मुंबई- अमेरिका में आए बैंकिंग संकट ने सोने की कीमतों में आग लगा दी है। इस हफ्ते सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। सोने की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छूने की ओर बढ़ रही हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना 60 हजार के लेवल के करीब पहुंच गया है।
इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का घरेलू वायदा भाव 59,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने में 1414 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज हुई थी। सोना ही नहीं चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव शुक्रवार को 3.18 फीसदी या 2118 रुपये बढ़कर 68,649 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर भी सोने-चांदी में काफी असामान्य उछाल दर्ज किया गया है।
सोने की कीमतों ने पिछले पांच महीनों में शानदार रिटर्न दिया है। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 21 अक्टूबर, 2022 को 50,703 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह पिछले 5 महीने में सोना 8,680 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल चुका है। अगर किसी ने 5 महीने पहले सोना खरीदा होता, तो अब तक उसे 17 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल जाता। वहीं, चांदी में भी पिछले 5 महीने में जमकर तेजी आई है।
14 अक्टूबर, 2022 को एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 58,122 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इसमें 10,379 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आ चुका है। अगर किसी ने 5 महीने पहले चांदी खरीदी होती तो अब तक 17 फीसदी से अधिक का रिटर्न कमा लेता।
इस हफ्ते सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। बीते हफ्ते के शुक्रवार यानी 10 मार्च को एमसीएक्स पर सोना वायदा 56,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कीमतें बढ़ते-बढ़ते इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 59,383 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गईं। इस तरह इस हफ्ते सोने की कीमतों में 3,233 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है।
सोने की तरह ही चांदी की कीमतों में भी इस हफ्ते जबरदस्त तेजी आई है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 10 मार्च को एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 62,890 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यह 68,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है। इस तरह इस हफ्ते चांदी में 5,611 रुपये का उछाल आया है।