इस कंपनी के शेयर ने दिया एक साल में 700 फीसदी से ज्यादा का फायदा
मुंबई- स्मॉलकैप कंपनी ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस शेयर ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 700 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न देता है। अर्थात इसने एक साल में अपने निवेशकों की पूंजी को 7 गुना कर दिया है। यह ट्रेडिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स इंडस्ट्री की कंपनी है।
भारी-भरकम रिटर्न के बाद यह कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। अगर आप भी रिकॉर्ड डेट से पहले यह शेयर खरीदते हैं, तो बोनस शेयर का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24:100 के रेश्यो में बोनस शेयर की घोषणा की है। इसका मतलब है कि कंपनी हर 100 शेयर पर 24 बोनस शेयर देगी।
ग्रोइंगटन वेंचर्स ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 25 मार्च तय की है। यानी अभी भी आपके पास मौका है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 24:100 के अनुपात में बोनस शेयर की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 मार्च, 2023 है।’
ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने एक साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। यह शेयर 21 मार्च 2022 को बीएसई पर 12.30 रुपये पर था। बीते शुक्रवार को यह शेयर 104.60 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक महीने में ही इस शेयर ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई पर इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 107.62 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का निम्न स्तर 11.71 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप शुक्रवार को 133.13 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।