आ गया है रिमोट से चलने वाला पंखा, 97 रुपये मासिक किस्त पर खरीदें
मुंबई- गर्मियों की शुरुआत हो गई है और अब कूलर और पंखों की जमकर खरीदारी शुरू होने वाली है। अगर आप अपने घर में सीलिंग फैन लगाने का सोच रहे हैं तो पुराने मॉडल के बजाय रिमोट से चलने वाले पंखों पर विचार कर सकते हैं। जी हां, अब रिमोट से चलने वाले पंखों को जमकर पसंद किया जा रहा है।
इन पंखों में आपको बार-बार बोर्ड के पास जाकर बंद या चालू करने की जरूरत नहीं है, बल्कि रिमोट के जरिए सोफे पर बैठे हुए या फिर बैड पर लेटे हुए ही मैनेज कर सकते हैं। आइए अमेजन पर मौजूद 5 रिमोट से चलने वाले पंखों के बारे में जानते हैं।
लांगवे क्रेटा पी 1 1200mm पंखे को 47 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, हालांकि इसकी एमआरपी 3,781 रुपये है। ईएमआई की बात की जाए तो यह पंखा 97 रुपये प्रति माह की आसान EMI पर उपलब्ध है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो एयू स्माल बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं। इसको रिमोट से कंट्रोल किया जाता है। कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी प्रदान करती है।
BLDC मोटर वाले इस फैन को एनर्जी सेविंग के लिए इसे 5 स्टार दिए गए हैं। यह फैन 3 साल की वारंटी के साथ आता है। एक्सचेंज ऑफर में 500 रुपये तक कीमत को कम किया जा सकता है। इसी तरह हैवेल्स ने भी 5,800 रुपये में पंखा उतारा है। यह 42% डिस्काउंट के बाद 3,399 रुपये में अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ईएमआई ऑप्शन के तहत इस पंखे को 162 रुपये किस्त में खरीदा जा सकता है।
इसके बैंक ऑफर में AU स्माल बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक कार्ड से 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं। कंपनी इसके साथ 2+1 साल की वारंटी प्रदान करती है। BLDC मोटर वाले इस फैन को एनर्जी सेविंग के लिए इसे 5 स्टार दिए गए हैं। एक्सचेंज ऑफर में 500 रुपये तक कीमत को कम किया जा सकता है।
इसी तरह एटंबर्ग रेनेसा ने भी पंखा उतारा है। इसकी कीमत 5,190 रुपये है, लेकिन यह 29% डिस्काउंट के बाद 3,680रुपये में अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ईएमआई ऑप्शन के तहत इस पंखे को 176 रुपये EMI में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर में एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें 28W हाई स्पीड फैन है जो कि रिमोट से कंट्रोल होता है। कंपनी इसके साथ 2+1 साल की वारंटी प्रदान करती है। BLDC मोटर वाले इस फैन को एनर्जी सेविंग के लिए इसे 5 स्टार दिए गए हैं। यह फैन 65% तक पावर की बचत का दावा करता है।
क्रांपटन इनर्जिन का पंखा 6,500 रुपये में है। लेकिन यह 49% डिस्काउंट के बाद 3,299 रुपये में अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ईएमआई ऑप्शन के तहत इस पंखे को 167 रुपये EMI में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर में एचडीएफसी बैं और आईडीबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें 28W हाई स्पीड फैन है जो कि रिमोट से कंट्रोल होता है। कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी प्रदान करती है। वहीं, एनर्जी सेविंग के लिए इसे 5 स्टार दिए गए हैं। एक्सचेंज ऑफर में 300 रुपये तक कीमत को कम किया जा सकता है।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने 5,235 रुपये में पंखे को पेश किया है लेकिन यह 32% डिस्काउंट के बाद 3,559 रुपये में अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ईएमआई ऑप्शन के तहत इस पंखे को 170 रुपये EMI में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें 26W इंटीलेजेंट फेन है जो कि रिमोट से कंट्रोल होता है। कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी प्रदान करती है। वहीं एनर्जी सेविंग के लिए इसे 5 स्टार दिए गए हैं।