गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा,सलमान खान को मारने के बाद गुंडा कहलाऊंगा 

मुंबई- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर मचे घमासान के बीच उसका दूसरा इंटरव्यू भी सामने आ गया है। इस बार उसका लुक बदला हुआ दिख रहा है। टीवी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई के हाव-भाव बता रहे हैं कि उसे किसी का भी डर नहीं रह गया है।  

इस इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई कह रहा है कि जिस दिन वह अभिनेता सलमान खान को मारेगा, उस दिन गुंडा कहलाएगा। इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने गोइंदवाल जेल गैंगवार पर भी बोला है और खुलकर अपना जुर्म कबूल रहा है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया था कि इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल का नहीं है। 

जेल की सलाखों के पीछे बंद लॉरेंस बिश्नोई का यह इंटरव्यू चौंकाने वाला है। उसने कहा, ‘गुंडा तो मैं अभी तक बना ही नहीं, जिस दिन सलमान खान को मार दिया उस दिन बनूंगा। सुरक्षा हटने पर सलमान की हत्या करूंगा।’ लॉरेंस ने आगे कहा, ‘स्टूडेंट ही समझता हूं मैं अपने आप को, हॉस्टल से सीधा जेल ही गया हूं, घर तो गया ही नहीं। सीख ही रहा हूं कुछ न कुछ जिंदगी से।’ लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि ‘सलमान खान अगर माफी मांग ले तो बात खत्म हो जाएगी। उसे बीकानेर के मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी।’ 

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, ‘4-5 साल से सलमान खान को मारना चाहता हूं। अगर वो माफी मांग ले तो बात खत्म हो जाएगी। सलमान अहंकारी है, मूसेवाला भी ऐसा ही था। सलमान खान का अहंकार रावण से भी बड़ा है। मुंबई पुलिस के जरिए सलमान खान तक अपनी बात पहुंचाई थी।’ 

तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में हुई गैंगवार को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, ‘वो जो लड़के थे जो जग्गू से जुड़े हुए थे, हमारे लड़के मनप्रीत भाऊ को पीटकर गए थे। हमने सब्र रखने को कहा था कि किसी से नहीं लड़ना लेकिन दो-तीन दिन बाद फिर पीटने आ गए थे, अब जेल में हर आदमी कुछ न कुछ करके ही गया है तो कौन चुप बैठता।’ लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम कबूलते हुए कहा, ‘कोई हमला करने आए तो हमारा धर्म है कि हम अपना बचाव करेंगे।’ 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, ‘इस पर मेरी और गोल्डी के बीच बात हुई थी, जग्गू के ठिकाने पर आदमी जरूर रुकवाए थे लेकिन गोल्डी ने ही पूरा मर्डर प्लान किया है। हमें और जग्गू को कुछ नहीं पता है। हमारा फोन बंद था।’ लॉरेंस बिश्नोई ने दावा किया कि इस केस में 50 लोगों को फंसाकर रखा है और वे सारे बेकसूर लोग हैं। 

वहीं अमृतपाल सिंह के खालिस्तान मुद्दे पर लॉरेंस ने दावा किया, हमारा पंजाब में गांव है, वहां हमारे जाट और बिश्नोई भाइयों के ठाठ हैं, गांव में हमने तो कभी ऐसा मुद्दा नहीं सुना। इसने आकर हाइप जरूर क्रिएट कर दी है सोशल मीडिया पर। ये स्टंटमैन बन रहा है। कभी देखिएगा, हमारे साथ बैटमिंटन-बॉलीवॉल खेलता मिल जाएगा।’ 

लॉरेंस ने आगे धमकी देते हुए कहा, ‘हमारा गांव पड़ता है पंजाब में, एक इंच खिसकाकर दिखा दे ये। जिससे लड़ाई है इसकी, भर्ती खोल ले और जाकर उससे लड़ ले।’ जेल में फोन कैसे आया, इस सवाल पर लॉरेंस ने कहा, ‘अभी तो गार्ड नहीं है, रात का टाइम है इसलिए बात कर रहा हूं। फोन दीवार के ऊपर से निकलवा लेते हैं। कभी-कभी पकड़ जाते हैं लेकिन आज मेरा गुडलक है, कोई आ ही नहीं रहा है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *