TCS के एमडी राजेश गोपीनाथन का इस्तीफा, के. कृतिवासन नए सीईओ होंगे
मुंबई- टाटा समूह की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी IT सर्विसेस कंपनी TCS ने गुरुवार (16 मार्च) को एक स्टेटमेंट जारी कर दी है।
कंपनी ने स्टेटमेंट में यह भी बताया है कि राजेश गोपीनाथन की जगह के. कृतिवासन को TCS का नया CEO नियुक्त किया गया है, जो आज से ही कंपनी के इस पद की कमान संभालेंगे। कृतिवासन वर्तमान में कंपनी के प्रेसिडेंट और बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस और इंश्योरेंस (BFSI) बिजनेस ग्रुप के ग्लोबल हेड भी हैं।
वे कंपनी में 34 सालों से काम कर रहे हैं। वहीं गोपीनाथन ने 22 साल काम करने के बाद कंपनी को अलविदा कहा है। उन्होंने 6 साल तक कंपनी के MD और CEO का पद संभाला है। गोपीनाथन सितंबर तक कंपनी के साथ बने रहेंगे।