भारत में 12वां सबसे बड़ा विदेशी बैंक है क्रेडिट सुइस, 20,700 करोड़ संपत्ति
मुंबई-संकट में फंसे क्रेडिट सुइस भारत में 12वां सबसे बड़ा विदेशी बैंक है, जिसकी कुल संपत्ति 20,700 करोड़ रुपये है। हालांकि, भारतीय बैंकिंग में इसका हिस्सा केवल 0.1 फीसदी है। जेफरीज के एक अध्ययन के मुताबिक, विदेशी बैंकों की कुल संपत्ति में 6% हिस्सेदारी है। कर्ज में 4 और जमा में पांच फीसदी हिस्सा है।
क्रेडिट सुइस की देश में केवल एक शाखा है जो मुंबई में है। 2,800 करोड़ का इसका जमा है जो कुल देनदारियों का केवल 20 फीसदी है। भारत में सबसे बड़ा विदेशी बैंक एचएसबीसी है और इसके पास 2.47 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके बाद स्टैंडर्ड चार्टर्ड और जेपी मॉर्गन हैं।