शेयर बाजार में पांचवें दिन भी गिरावट, निवेशकों के 10.34 लाख करोड़ डूबे
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स बुधवार को 344.39 अंक गिरकर 57,555.90 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 71.15 अंक गिरकर 16,972 पर बंद हुआ। 11 अक्तूबर को 16,983 के बाद यह इसका निचला स्तर है।
केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से शेयर बाजारों में दबाव बना हुआ है। बैंकिंग, वित्तीय और दूरसंचार शेयरों में बिकवाली से निफ्टी पर ज्यादा दबाव बना। बैंकिंग शेयरों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एक्सिस, एचडीएफसी के साथ एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 बढ़त में और 28 गिरावट में रहे।
बीएसई के 30 शेयरों में से 9 में बढ़त और 21 में गिरावट रही। हालांकि, सुबह सेंसेक्स में अच्छी खासी तेजी थी, लेकिन बाद में बिकवाली से इसमें गिरावट आ गई। पांच दिन से लगातार गिरावट के कारण बाजार पूंजीकरण 10.34 लाख करोड़ रुपये घट कर बुधवार को 255.90 लाख करोड़ रुपये रह गई।