सोना 310 रुपये सस्ता, चांदी में मामूली गिरावट, रुपया 28 पैसा टूटा
नई दिल्ली। दो दिनों की भारी तेजी के बाद सोना 310 रुपये सस्ता होकर 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसी के साथ चांदी भी 90 रुपये गिरकर 66,535 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान के कारण दोनों कमोडिटी में गिरावट देखी गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में सोना 57,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजारों में यह 1,891 डॉलर प्रति औंस था जो मंगलवार को 1,900 औंस के पार था। चांदी भी 21.61 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
डॉलर के मुकाबले रुपया में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बुधवार को यह 25 पैसा गिरकर 82.62 पर बंद हुआ। मजबूत डॉलर और विदेशी निवेशकों की ओर से शेयरों की बिकवाली का असर रुपया पर देखा गया। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 82.32 पर खुला था। मंगलवार को यह 14 पैसा गिरकर बंद हुआ था।