एलआईसी में तबलेश पांडे- एम जगन्नाथ एमडी बने,पांडे एक अप्रैल से संभालेंगे पद
मुंबई- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में दो प्रबंध निदेशकों (एमडी) की नियुक्ति की गई है। निगम के कार्यकारी निदेशक तबलेश पांडे और हैदराबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक एम जगन्नाथ को इस पद पर नियुक्त किया गया है। वर्तमान एमडी बीसी पटनायक इस महीने की 31 तारीख को रिटायर होंगे उसके बाद तबलेश पांडे एक अप्रैल से पद संभालेंगे। एम जगन्नाथ ने 13 मार्च को पद संभाल लिया है।
एलआईसी में चार एमडी का पद होता है। चेयरमैन एम.आर कुमार के रिटायर के बाद अभी सिद्धार्थ मोहंती तीन माह के लिए अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं। नए चेयरमैन के लिए वित्त मंत्रालय जल्द ही इंटरव्यू कर सकता है।
उधर, सिद्धार्थ मोहंती ने मंगलवार को LIC के अंतरिम चेयरमैन का प्रभार संभाल लिया। उन्हें 14 मार्च से तीन महीने के लिए चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वो LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर यानी MD भी है। इससे मंगलम रामसुब्रमण्यम कुमार को एक्सटेंशन नहीं देने के बाद सिद्धार्थ को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकार ने 2019 में एमआर कुमार को LIC का चेयरमैन बनाया था। वह 30 जून 2021 तक इस पद पर रहे। जुलाई 2021 से मार्च 2022 तक उन्हें पहला एक्सटेंशन मिला। फिर अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक दूसरा एक्सटेंशन मिला। अब कुमार के कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का केंद्र का फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के कारण अडाणी ग्रुप में LIC के इन्वेस्टमेंट की गहन जांच की जा रही है।
सिद्धार्थ मोहंती को 1 फरवरी, 2021 को LIC का MD बनाया गया था। उन्होंने टीसी सुशील कुमार की जगह ली थी, जो 31 जनवरी, 2021 को रिटायर हुए थे। वह 30 जून, 2023 को अपने रिटायरमेंट तक इस पद पर काम करेंगे। LIC को एक चेयरमैन और चार MD लीड करते हैं।