एसवीबी के जमाकर्ता स्टार्टअप भारतीय बैंकों में ट्रांसफर करेंगे पैसे 

नई दिल्ली। अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के जमाकर्ता भारतीय स्टार्टअप अब अपने पैसे भारतीय बैंकों में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं। सोमवार को ही अमेरिकी नियामक ने सभी जमाकर्ताओं को पैसे निकालने की मंजूरी दी थी। इसके बाद कारोबारियों ने कहा कि अब उनकी कोई चिंता नहीं है, फिर भी वे इस बैंक से अपने पैसे निकाल लेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय स्टार्टअप अपने पैसे आरबीएल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचएसबीसी और आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया कर रहे हैं। इसके लिए वे गिफ्ट खाता खोलने पर काम कर रहे हैं। इन सभी बैंकों की शाखाएं अहमदाबाद के गिफ्ट सिटी में हैं। 

कुछ स्टार्टअप जल्दी से जल्दी बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं ताकि पैसे जल्दी ट्रांसफर हो सकें। ये संस्थापक जेपी मॉर्गन और सिटी बैंक में भी खाते खोलने की संभावना तलाश रहे हैं। साथ ही कुछ स्टार्टअप के संस्थापक जिनके खाते पहले से ही अमेरिका के किसी और बैंक में हैं। हालांकि, जिन लोगों के खाते अमेरिका में नहीं हैं, उनके लिए नया खाता खोलना इसलिए मुश्किल है क्योंकि सामाजिक सुरक्षा नंबर से लेकर कई और कागजातों की जरूरत होती है। एसवीबी बैंक स्टार्टअप कंपनियों के खाते खोलने के लिए इसलिए बेहतर था, क्योंकि इसमें कागजी कार्रवाई बहुत कम होती थी और आसानी से खाता खुल जाता था। 

एशिया प्रशांत के अधिकांश वित्तीय संस्थान विफल अमेरिकी बैंकों के संपर्क में नहीं हैं। मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेस ने मंगलवार को कहा, इन दोनों घटनाओं से वैश्विक स्तर पर ऋण बाजारों में तरलता की कमी हो सकती है, क्योंकि निवेशक सावधान हो गए हैं। 

आईटी मंत्रालय सिलिकॉन वैली बैंक के पतन से प्रभावित भारतीय स्टार्टअप्स की समस्याओं को वित्त मंत्रालय के समक्ष उठाएगा, ताकि उन्हें संकट से निपटने में मदद मिल सके। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि स्टार्टअप्स के साथ बातचीत के दौरान उन्हें भारतीय बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के लिए कहा गया है जो बहुत मजबूत हैं। मैं एक सुझाव सूची तैयार करने जा रहा हूं, जिसे वित्त मंत्रालय को सौंपा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *