सेंसेक्स में चौथे दिन भी गिरावट जारी, 58,000 के नीचे पहुंचा
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को चौथे कारोबारी दिवस में गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 337.66 अंक या 0.58 फीसदी गिरकर 57,900.19 पर बंद हुआ। सुबह बाजार गिरावट में खुला था लेकिन कुछ घंटे में इसमें बढ़त आई और यह 58,490 के पार चला गया।
बीएसई के 30 शेयरों में से 7 बढ़त में और 23 गिरावट में रहे। कुल 3,630 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1,129 बढ़कर और 2,410 गिरकर बंद हुए। बाजार पूंजीकरण 2.17 लाख करोड़ रुपये घटकर 256.39 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसमें पांच दिन में 9.85 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।
विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 1,546 करोड़ और मंगलवार को करोड़ की निकासी की। ट्रेडिंगों के संस्थापक पार्थ न्याति ने कहा, निकट अवधि में वैश्विक संकेत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अमेरिकी ब्याज दर बाजार की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 111 अंक या 0.65 फीसदी गिरकर 17,043.30 पर बंद हुआ। इसके 50 में से 38 शेयर नीचे बंद हुए। नेक्स्ट 50, फाइनेंशियल, बैंक और मिडकैप सिलेक्ट में 0.58 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से बुरी तरह पिटे अदाणी समूह के शेयर संभल ही रहे थे कि फिर भारी गिरावट में आ गए। मंगलवार को इसके सभी 10 शेयरों में गिरावट रही। इंटरप्राइजेज का शेयर 7.25 फीसदी, पोर्ट 3.93 फीसदी, पावर 4.99 फीसदी, ट्रांसमिशन 5 फीसदी, ग्रीन एनर्जी 1.53 फीसदी, टोटल गैस 5 फीसदी, विल्मर 4.96 फीसदी, एसीसी 1.78, अंबुजा 3.44 फीसदी और एनडीटीवी का शेयर 5 फीसदी गिरकर बंद हुआ।