एसबीआई का कर्ज 0.70 फीसदी महंगा, बेस रेट अब 10.10 फीसदी तक हुआ
मुंबई- देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कर्ज की मूल दर को 0.70 फीसदी बढ़ाकर 10.10 फीसदी कर दिया है। पहले यह 9.40 फीसदी थी। नई दर 15 मार्च से लागू होगी। इसी के साथ इसने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) को भी 14.15 से बढ़ाकर 14.85 फीसदी कर दिया है। मूल दर, वह दर होती है, जिससे कम में बैंक कर्ज नहीं देता है।
इससे पहले भी कई बैंकों ने अपना कर्ज महंगा कर दिया है। आरबीआई ने पिछले साल मई से लेकर इस साल फरवरी तक 2.5 फीसदी रेट बढ़ाया था। अगले महीने फिर से आरबीआई दरों को बढ़ा सकता है। ऐसे में अगले महीने से एक बार फिर बैंक कर्ज को महंगा कर सकते हैं।