अब मोबाइल फोन में बंद होंगे पहले से इंस्टॉल एप, सरकार बना रही योजना
मुंबई-लोगों की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार मोबाइल बनाने वाली कंपनियों पर सख्त कदम उठाने जा रही है। इसके तहत अब कंपनियों को मोबाइल में प्री-इन्स्टॉल ऐप को अन-इन्स्टॉल करने का ऑप्शन देना होगा। इसके अलावा कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़े अपडेट की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
सरकार के इस फैसले से सैमसंग, शाओमी, वीवो और ऐपल जैसी कंपनियां प्रभावित होंगी। इन कंपनियों के स्मार्टफोन्स में पहले से इंस्टॉल ऐप होते हैं, जिन्हें यूजर अपने फोन से अनइंस्टॉल नहीं कर पाते हैं। बता दें कि कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के जुर्माने के बाद गूगल ने भारतीय बाजार के लिए अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और गूगल प्ले-स्टोर बिलिंग में कई बदलाव की घोषणा की थी।
हालांकि, नए सुरक्षा नियम के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इससे नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पर प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। ऐसे यदि कोई सख्त फैसला लेती है तो कंपनियों के लिए इसे नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा।
IT मिनिस्ट्री यूजर डेटा की जासूसी और उसके गलत इस्तेमाल को लेकर चिंतित है। एक सीनियर ऑफिसर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि फिलहाल सरकार नियमों को लेकर विचार कर रही है। प्री इंस्टॉल ऐप कमजोर सिक्योरिटी पाइंट हो सकते हैं। हम नहीं चाहते कि चीन सहित कोई भी विदेशी ताकत इसका फायदा उठाए। यह नेशनल सिक्योरिटी का मसला है।
हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने एक एडवाइजरी में कहा था कि देश के सैनिक चीनी मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। सैनिकों के परिवार के सदस्यों को भी चीनी फोन इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई थी। इसके लिए सभी रक्षा यूनिट्स और फॉर्मेशन्स को अपने कर्मियों को आगाह करने को कहा गया था। यह एडवाइजरी इसलिए जारी की गई थी, क्योंकि चीनी कंपनियों के मोबाइल फोन में मैलवेयर और स्पाईवेयर पाए जाने के मामले सामने आए थे।